ओंकारेश्वर ( ललित दुबे )
दैनिक आगाज इंडिया खंडवा 21 फरवरी 2025 तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मंदिर ट्रस्ट के सीईओ एसडीएम पुनासा शिवम प्रजापति ने श्रद्धालु और भक्तों के लिए सुविधाजनक निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत आम आदमी को पंडितों , ड्राइवरों , टैक्सी ड्राइवर द्वारा टिकट के नाम पर लूटा जाता था एवं ब्लैकमेल किया जाता था इसको अब खत्म कर दिया गया है, इस हेतु श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन हेतु स्लॉट सिस्टम लागू किया जा रहा है जिसके तहत 2 घण्टे प्रत्येक के 4 स्लॉट निर्धारित किये गए हैं। जो इस प्रकार हैं प्रातः 7 बजे से 9 बजे, प्रातः 10 बजे से 12 बजे, दोपहर 2 बजे से 4 बजे, सायं 6 बजे से 8 बजे है, शनिवार एवं रविवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग बन्द रहेगी। इस हेतु नई टिकट भी जारी की गई है, जिसमे आधार नम्बर एवं टाइम स्लॉट चयन अनिवार्य होगा। विशेष दर्शन हेतु प्रवेश अब सिर्फ ममलेश्वर सेतु द्वारा ही होगा। बुकिंग हेतु मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।जिन दर्शनार्थियों ने पूर्व में टिकट बुक कर लिए हैं, वे वेबसाइट के बुकिंग मेनू में जाकर अपना नया टिकट रीप्रिंट कर सकते हैं। www.shriomkareshwar.org इस नए नियम के आधार पर यह टिकट बाहर से आने वाले भक्त और श्रद्धालुओं के लिए है तथा श्रद्धालुओं से निवेदन है कि सावधान रहें समय का विशेष ध्यान रहे एक आधार कार्ड पर कई टिकट लिए जा सकते हैं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है, आस्था और धार्मिक भावनाओं के साथ लाइन में लगकर दर्शन करे, संत सनातन धर्म के अनुसार चलते रहे और अमन चैन शांति बनाए रखें एवं तीर्थ नगरी का नाम को धुमील ना हो ऐसा अनुरोध भी किया है।मंदिर के कर्मचारियों अधिकारियों से भी अच्छे व्यवहार तथा सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया।