बायपास स्थित होटल गोल्डन लीव्स पर 2 लाख की सख्त चालानी कार्यवाही

सीवरेज का दूषित जल खुले मैदान में छोड़ा जा रहा था

भूमिगत जल प्रदूषित हो रहा था एवं आसपास की कालोनियों के बोरिंग मै दूषित पानी आने लगा

दैनिक आगज इंडिया इंदौर दिनांक 21 फरवरी 2025।आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर बायपास स्थित होटल गोल्डन लीव्स पर दो लाख की सख्त चालानी कार्यवाही की गई।होटल द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से उपचारित करे बगैर सीवरेज का दूषित जल खुले मैदान में छोड़ा जा रहा था भूमिगत जल प्रदूषित हो रहा था एवं आसपास की कालोनियों के रहवासियों के बोरिंग मै भी दूषित पानी की समस्या उत्पन्न हो रही थी जिसकी स्थिति संज्ञान में आने पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे

*कार्यवाही मैं जोन 22 झोनल/भवन अधिकारी शिवराज सिंह यादव,भवन निरीक्षक हिमांशु ताम्रकार,सहायक csi पीयूष सेंगर,सहायक राजस्व अधिकारी अबीर रेवाल, उपयंत्री अनिरूद्ध बनसोडे,सहायक कमल दुबे,दरोगा अर्जुन एवं अन्य उपस्थित रहे*

शेयर करे

Recent News