शिवरात्रि पर्व को देखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने बिलावली महादेव मंदिर एवं निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

दैनिक आगाज इंडिया 20 फरवरी 20245 इंदौर , कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने टोंकखुर्द में एसडीएम कार्यलय, तहसील कार्यालय, लोकसेवा केंद्र, जनपद पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्कृष्ट स्कूल टोंकखुर्द, निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि आगामी शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हों। इसको ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग कर ली जाएं, जिससे दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकें। इसके साथ जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उन्हें एक दो दिन में करना सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर श्री सिंह ने शिवरात्रि पर्व को देखते हुए बिलावली महादेव मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हों। इसको ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं कर ली जाएं। मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग कर ली जाएं, जिससे दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकें। इसके साथ जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उन्हें एक दो दिन में करना सुनिश्चित कर लें।

इस दौरान बिलावली मंदिर के ‍निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री बिहारी सिंह, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, तहसीलदार, नगर‍ निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

शेयर करे

Recent News