गणगौर घाट पर लगेंगे फाउंटेन

नदी में या नदी के आसपास कोई भी कचरा फेक तो उस पर सख्त चालानी कार्यवाही करने के निर्देश

आयुक्त द्वारा किया निरीक्षण

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 23 फरवरी 2025।आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज जोन क्रमांक 13,2,12 में कान्ह नदी सफाई का निरीक्षण सुबह 6.30 बजे से शुरू किया गया निरीक्षण के दौरान गंगौर घाट , प्रेम नगर लालबाग के पीछे, गुरुनानक कॉलोनी आदि स्थानों पर अवलोकन किया गया। गणगौर घाट पर नदी का पानी बोतल में भरवा कर चेक करने पर पानी की क्वालिटी अच्छी पाई गई, गणगौर घाट पर फाउंटेन लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही नदी के आस पास लोग द्वारा कचरा फेंकने की जानकारी मिलने पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सीएसआई व एनजीओ के प्रतिनिधियों को लगातार नजर रखने और उन पर सख्त चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही आसपास की जो पीचिंग आदि में मरम्मत की आवश्यकता है वह मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया अधीक्षण यंत्री श्री विवेश जैन, संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी, सीएसआई , दरोगा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करे

Recent News