लूट की घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात लुटेरा बदमाश, लूटे गए मश्रुका सहित पुलिस की गिरफ्त में।
◆ शातिर बदमाश ने शादी समारोह से लौट रहे दम्पति के साथ की थी बैग लूट की घटना।
◆ शातिर बदमाश ने अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाईकिल से दिया था, लूट की घटना को अंजाम।
◆ आरोपी है आदतन अपराधी, जिसके विरुद्ध पंजीबद्ध है, थाना व्दारकापुरी व अन्नपुर्णा में, लूट व चोरी के 3 अपराध।
◆ शातिर बदमाश ने दम्पति से लूट किये बेग में रखे सोने आभूषण व 2 मोबाईल फोन महत्वपूर्ण दस्तावेज व नगदी रुपये सहित चोरी की मोटरसाईकिल कुल 2.5 लाख रुपये का मश्रूका भँवरकुआं पुलिस ने किये बरामद।
◆ बदमाश की एक माह बाद होनी है शादी, उसके पैसो के लिये दे रहा था, लूट की घटना को अंजाम।
◆ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर, दंपत्ति ने पूरी पुलिस टीम को दिया धन्यवाद।
दैनिक आगाज इंडिया 28 फरवरी 2025 इन्दौर– शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा लूट, झपट्टा मारकर, चोरी व नकबजनी करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे को निर्देशित किया गया है। जिनके द्वारा दिये निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए राजीव गांधी चौराहा पर हुई बैग लूट की घटना का, पुलिस थाना भँवरकुआं ने पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ा गया है।
घटना क्रम- विदित हो कि दिनांक 26-27/02/2025 की दरम्यान रात्री में शादी समारोह से लौट रहे दम्पति के साथ के साथ अज्ञात मोटरसाईकल सवार बदमाश के व्दारा दम्पति से बैग लूट कर ले गया। पीडित के साथ हुई की घटना की पुलिस रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.धारा 309(4) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण की पंजीकरण पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआं पर अलग अलग पुलिस टीमे गठित की गई टीम को उक्त घटना की पतारसी कर खुलाशा करने हेतु लगाया गया, पुलिस टीम ने लूट करने वाले अज्ञात बदमाश की पतारसी करते घटना स्थल पर आने जाने वालो सम्पूर्ण रास्तो में लगे लगभग 2 सौ से अधिक सीसीटीवी फुटैज को खंगालते लूटरे बदमाश की संघनता से तलाशी करते पीडित के बताये हुलिये के बदमाश को भँवरकुआं पुलिस ने पकड़ा, पकडे गये बदमाश की पहचान भरत उर्फ बबला उम्र 23 साल निवासी जोशी मोहल्ला अर्जूनपुरा मल्टी लालबाग के सामने थाना छत्रीपुरा इन्दौर के रुप में हुई, बदमाश से पूछताछ करते बदमाश ने अन्नपुर्णा थाना क्षेत्र से चुराई मोटरसाईकिल से राजीव गांधी चौराहा पर दम्पति के साथ बेग लूट की घटना कारित करना स्वीकारा बदमाश के विरुध्द पुलिस थाना व्दारकापुरी व अन्नपुर्णा इन्दौर लूट व चोरी के 3 अपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया है ।
गिरफ्तार शातिर बदमाश से अन्य घटनाओ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे ओर भी खुलासे हो सकते है ।
आरोपी का नाम पता- भरत उर्फ बबला उम्र 23 साल निवासी जोशी मोहल्ला अर्जूनपुरा मल्टी लालबाग के सामने थाना छत्रीपुरा इन्दौर ।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड- बदमाश के विरुध्द पुलिस थाना व्दारकापुरी व अन्नपुर्णा इन्दौर पर लूट व चोरी के कुल 3 अपराधिक प्रकरण दर्ज है ।
जप्त मश्रूका- बैग जिसमे रखे सोने के आभूषण, 2 मोबाईल फोन व महत्वपूर्ण दस्तावेज नगदी रुपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल कुल कीमती 2.5 लाख रुपये।
पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव, सउनि. रघुवीर जाट, आर.शैलेन्द्र चतुर्वेदी, आर.विनित राजपूत, आर.कमलेश चौरे, साईबर सेल नगरीय जोन-4 आर.गौरव परमार व आर.अरविन्द आर.अजय की सराहनीय भूमिका रही ।