अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के प्रकरण में, आरोपी के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए, माननीय न्यायालय ने दिया पासपोर्ट जमा करने का आदेश।

दैनिक आगाज इंडिया 1 मार्च 2025 इन्दौर , क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ जिसमें आरोपी (1). आमिर गौरी निवासी इन्दौर एवं (2).अयान खान आरोपी को 88 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसमें विवेचना में नाइजीरियन सहित 02 अन्य आरोपी 28 ग्राम MD के साथ गिरफ्तार हुए प्रकरण में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 116 ग्राम MD ड्रग्स जब्त की गई थी।

उक्त प्रकरण में शातिर आरोपी आमिर गौरी जमानत पर रिहा होकर, विदेश भागने की संभावना को देखते हुए क्राईम ब्रांच के द्वारा माननीय न्यायालय से आरोपी आमिर गौरी के पासपोर्ट जब्त करने हेतु आवेदन किया था।

उक्त आवेदन पर माननीय न्यायालय में आरोपी के द्वारा दुबई एवं सऊदी अरब अपने व्यवसाय के कार्य से जाना आवश्यक बताते हुए पासपोर्ट जब्त न करने की अपील की थी परन्तु माननीय न्यायालय के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं आरोपी के विदेश यात्रा का इतिहास होना देखते हुए आरोपी का पासपोर्ट जमा करने के आदेश दिया गया जिसमें आरोपी का पासपोर्ट जब्त करने सहित अग्रिम कार्यवाही क्राईम ब्रांच के द्वारा की जा रही है, साथ ही आरोपी धार्मिक एवं व्यावसायिक विदेश यात्रा माननीय न्यायालय के आदेश से ही करेगा ।

शेयर करे

Recent News