
मकान से सोने के जेवरात चोरी करने वाले 02 आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।
महिला का मुहबोला भाई ही निकला चोर, जिसने अपने मित्र के साथ मिलकर दिया था चोरी की वारदात को अंजाम। ▪️आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सोने का हार, सोने की चैन कुल कीमती लगभग 3,80,000/- रुपये बरामद। ▪️दोनो आरोपी नशा करने के आदी है, जिस कारण से दोनो ने दिया था वारदात को अंजाम।