प्रवासी भारतीय सम्मेलन दुबई से आये प्रतिनिधि मंडल ने आज लौटने से पहले पत्रकारों व इंदौर टॉक टीम के साथ दोपहर के भोजन पर अपने अनुभव साझा किए।

ैनिक आगाज इंडिया 21 dec 2024 इंदौर, महापौर पुष्पमित्र भार्गव वैसे तो इंदौर में प्रेम सदभाव,व कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में अपने आप को स्थापित कर चुके है लेकिन देश के बाहर भी उनकी तारीफों के कसीदे पड़ने वाले कम नही है। इंदौर में चार दिन पूर्व महापौर पुष्पमित्र भार्गव दुवारा आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अतिथियों की आवभगत व भोजन व्यवस्थाओं से दुबई के इंदौरी गद गद नजर आए, इंदौर यात्रा के दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन जी से मिले स्नेह से भी सभी भावुक थे, इंदौर में वर्त्तमान सांसद शंकर लालवानी की कार्यशैली से भी सभी प्रभावित नजर आए और उनसे जुड़े किस्से भी सुनाएवरिष्ठ पत्रकार पंकज शीरसागर की तारीफ करते उन्होंने कहा कि इंदौर में निकलने वाली झाँकियों की लाइव टेलीकास्ट व लाइव कॉमेंट्री लगातार 8 घंटो तक हर झाँकी के बारे में इंदौर की संस्क्रति के बारे में बताना इनके कारण ही हम आज भी हमारे पुराने दिनों की याद ताजा कर झाँकी वाले दिन अपने आप को इंदौर में ही है इस अहसास से भरे रहते है।सभी ने खुले दिल से महापौर जी की टीम,इंदौर की मीडिया व इंदौर टॉक टीम की खूब तारीफ की।मिलन समारोह में दुबई से अजय कासलीवाल,प्रेम भाटिया, नीलेश जैन, एवं मनोज झरिया व उनकी टीम दुबई से लगातार संपर्क में थे, इंदौर से पत्रकार अग्निबाण राजेश ज्वेल, विनय उजाला से दुबे जी,अमर उजाला से अर्जुन जी, प्रितेश जैन,दैनिक आगाज इंडिया से संपादक अशोक रघुवंशी।इंदौर टॉक टीम से अतुल तिवारी,पंकज शिरसागर,अमितराज सोनकर,अर्जुन रिचहरिया,प्रितेश जैन,गौरव शर्मा, हिमांशु गोयल,दिलीप माटा,ऋचा मालवीय, चंकी बाजपेयी कार्यक्रम में उपस्थित थे।सभी पत्रकार व इंदौर टॉक टीम सदस्यों ने नीलेश जी व उनके साथी प्रवासी भारतीयों का आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम