स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का दूसरा दिन
पत्रकार और चित्रकार से अधिक कठिन है कार्टूनिस्ट बनना कार्टून ब्लैक एंड व्हाइट की तरह होते हैं, जबकि खबरों का कलर ग्रे होता है शान ठाकुर, संवाददाताइंदौर। स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा जाल सभागृह में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के दूसरे दिन भी विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों और कार्टूनिस्टों ने बेबाकी के साथ…