इन्दौर आकर बड़वाह रवाना हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण विधायक मधु वर्मा को देखने विशेष जूपिटर हॉस्पिटल पहुंचे।
बड़वाह मे नवीनीकरण की गई शासकीय शाला के शुभारंभ पर बोले-“लोकतंत्र में सरकारों का अपना महत्व है लेकीन सरकार ही सबकुछ नही है”,सामजिक सहभागिता भी जरूरी,शाला जीर्णोद्धार कर पाठक परिवार ने अपनी सामाजिक भूमिका निभाई,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार इन्दौर होकर बड़वाह आए। वहा पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे…