बड़वाह मे नवीनीकरण की गई शासकीय शाला के शुभारंभ पर बोले-“लोकतंत्र में सरकारों का अपना महत्व है लेकीन सरकार ही सबकुछ नही है”,सामजिक सहभागिता भी जरूरी,शाला जीर्णोद्धार कर पाठक परिवार ने अपनी सामाजिक भूमिका निभाई,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार इन्दौर होकर बड़वाह आए। वहा पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे की प्रैरणा से इंदौर के पाठक परिवार ने न्यायालय परिसर की शासकीय माध्यमिक शाला क्रमांक 2 व प्राथमिक माध्यमिक शाला क्रमांक 3 का करीब 45 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया है।जिसे विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने शुभारम्भ कर उसे यहाँ पढने वाले करीब 200 छात्र-छात्राओं को समर्पित किया।इस दौरान मंच से तोमर ने कहा की “लोकतंत्र में सरकारों का अपना महत्व है लेकीन सरकार ही सबकुछ नही है।आज भी हम जानते शिक्षा का क्षेत्र और सरकार का क्षेत्र बड़ा व्यापक है।यदि सरकार अकेले सोचती तो देश में शिक्षण संस्था की जो आवश्यकता थी,उसकी पूर्ति कभी नही कर पाती।सरकार के साथ कदम से कदम मिलाए।जहाँ पूर्णता है,वहां उसका उपयोग करे,जहाँ अपूर्णता है उसे भरने में सहभागी बने।इसी का मूल मंत्र सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास है।पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने कहा की विकास,परिवर्तन और समाज की दिशा के लिए सरकार उचित वातावरण तो बना सकती है,लेकिन इसमें परिवर्तन तभी आता है जब तक समाज सहभागी न बने।
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार,महेश्वर विधायक राजकुमार मेव,पूर्व विधायक आत्माराम पटेल,पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी,भाजपा नेता जे पी मूलचंदानी, दिलीप शर्मा,संजय खानविलकर, सुशील श्रीवास्तव, शकील राज,सहित पाठक परिवार से विशाल पाठक के पिता अशोक पाठक,भाई विवेक पाठक,पायल पाठक उपस्थित थे।