छुप–छुपाकर अवैध मादक पदार्थ तस्कर एवं सेवन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध है धरपकड़ कार्यवाही।*
*✓24 घण्टे में अलग–अलग ठिकानों पर कार्यवाही में 10 आरोपी धाराएं।*
*✓थाना अपराध शाखा में आरोपियों के विरुद्ध Ndps एक्ट में अपराध पंजीबद्ध।*
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में मुखबिर सूचना पर अलग अलग स्थानों से आरोपी *(1). अतीक पिता आरिफ कुरेशी निवासी आजाद नगर,इंदौर, (2). यश पिता जयहिंद मकोरे निवासी बियाबानी इंदौर, (3). आवेश पिता फिरोज मंसूरी निवासी सेंधवा जिला बड़वानी ,(4). अंकित पिता सुभाष कदम निवासी लिंबोदी खंडवा रोड इंदौर , (5). मोहित पिता धर्मेंद्र शर्मा निवासी बड़ा गणपति इंदौर , (6). विकास पिता मदन पाटोद निवासी लालबाग इंदौर, (7). मनोज पिता धीरज सिंह धाकड़ निवासी मयूर नगर मूसाखेड़ी इंदौर, (8).बबलू पिता रमेश कावले निवासी अहिर खेड़ी इंदौर, (9).वंश पिता तिलक बिडारे निवासी विनोबा नगर पलासिया इंदौर, (10).रोहित पिता प्रकाश गोखरे निवासी महावार नगर इंदौर* को अवैध मादक पदार्थ सेवन करते पकड़ा। उक्त सभी आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा अपराध धारा 8/27 Ndps एक्ट कुल 10 अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।