केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नायडू आज इंदौर एयरपोर्ट को देंगे बड़ी सौगात।

नए एटीसी, फायर सेफ्टी भवन एवं जीरो वेस्ट एयरपोर्ट की मिलेंगी सुविधाएं*

*इंदौर देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट होगा*

*सांसद श्री शंकर लालवानी ने किया एयरपोर्ट का निरीक्षण।

दैनिक आगाज इंडिया 22 dec 2024 इंदौर, एयरपोर्ट पर सात मंजिला एटीसी भवन एवं तकनीकी ब्लॉक तैयार हो चुका है। इसी भवन में नया फायर स्टेशन भी बनाया गया है। साथ ही इंदौर के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। यहां का देवी अहिल्या एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट होगा। रविवार 22 दिसम्बर को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू इन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं सांसद श्री शंकर लालवानी भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे के पहले सांसद श्री शंकर लालवानी ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने बताया कि आने वाले भविष्य के इंदौर को ध्यान में रखकर इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर नया एटीसी एवं तकनीकी ब्लॉक बनाया गया है, जिसकी लागत 55 करोड़ रूपये है। एटीसी टावर एवं तकनीकी ब्लॉक जिसमें नए फायर स्टेशन भी शामिल है। सात मंजिला एटीसी टावर पुराने टावर के मुकाबले क्षेत्र में दुगना है। इसका कुल एरिया 180 स्क्वायर मीटर है। तकनीकी ब्लॉक 4,410 स्क्वायर मीटर है। नया फायर स्टेशन 1491 स्क्वायर मीटर है।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम