दैनिक आगाज इंडिया 20 जनवरी 2025 इंदौर,ताजा मामला इन्दौर के दो दवा व्यवसायियों से जुड़ा है। एक दिन पहले इंदौर की खबरों की सुर्खियों में छाए 85 लाख के गबन के आरोपी कपिल रघुवंशी से जुड़ा हुआ है। मात्र गबन के आरोप पर आवेदन पर जेल काट रहे कपिल रघुवंशी की धर्म पत्नी माधुरी रघुवंशी ने आज इंदौर रघुवंशी समाज के साथ संभाग आयुक्त को ज्ञापन सोपा। उनका कहना था कि इस मामले में हम राजेश गंगवानी के खिलाफ विगत 8 महीने पहले ही शिकायत कर चुके है लेकिन राजेश गंगवानी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने कोई कार्यवाही नही की लेकिन 2 दिन पूर्व राजेश गंगवानी दुवारा दिए गए एक आवेदन पर इंदौर क्राइम ब्रांच इतनी जल्दी इतनी सक्रिय हो गई कि प्रकरण भी दर्ज हो गया गेर जमानती धाराएं भी लग गई और मेरे पति कपिल रघुवंशी का रीवांड लेकर उसे जेल भी बेज दिया गया। उनका कहना था मुझे ख़ुशी है मदयप्रदेश में सिर्फ आवेदन पड़ के ही पुलिस तुरंत कारवाही कर रही है लेकिन हमारा आवेदन जो 8 माह पूर्व दिया गया था उसपर कारवाही क्यों नही की गई ?? माधुरी रघुवंशी का कहना था कि मेरे पति दुवारा एक दवा कंपनी की एजेंसी ले रखी गई थी जिसमे राजेश गंगवानी भी पार्टनर थे लेकिन लगातार हिसाब की बात करने के बावजूद राजेश गंगवानी हिसाब करने तैयार नही हुए। बाद में जब एजेंसी का पूरा काम मेरे पति कपिल रघुवंशी को मिल गया तो इस राजेश गंगवानी ने षड्यंत्र पूर्वक इंदौर क्राइम ब्रांच की मिली भगत से मेरे पति कपिल रघुवंशी को आरोपी बना के जेल भेज दिया। इस पूरी घटना से मेरे घर परिवार में चिंता के बादल गहरा रहे है,मेरे छोटे छोटे बच्चे है,समाज घर परिवार पास पड़ोस में व समाज मे मेरी साख धूमिल हुई है मेरा संभाग आयुक्त ओर पुलिस आयुक्त से निवेदन है इस एक तरफा कार्यवाही की जाँच करवाई जाए और हमारा भी पक्ष सुना जाए हमे न्याय नही मिला तो में अवसाद में अपने बच्चो सहित कोई बड़ा कदम उठाने मजबूर हो जाऊंगी क्योंकि इस बदनामी ओर पीड़ा के बाद हम कही के नही रहे है। ज्ञापन सोपने इंदौर के कमलेश रघुवंशी, ओम रघुवंशी, रमन रघुवंशी, शैलेन्द्र रघुवंशी, रणवीर रघुवंशी, करुणा रघुवंशी,मोहन रघुवंशी नवीन रघुवंशी ,शोभा रघुवंशी नवल रघुवंशी,रामवीर रघुवंशी, अभय रघुवंशी,ममता रघुवंशी,राजेंद्र रघुवंशी ,प्रितेश रघुवंशी,अशोक रघुवंशी, घनश्याम रघुवंशी, सुरेश रघुवंशी, शंकर रघुवंशी,,सचिन रघुवंशी, माधुरी रघुवंशी, शशि रघुवंशी, अनिता रघुवंशी, बबिता रघुवंशी,मनोज रघुवंशी, ज्योति रघुवंशी, चंदर रघुवंशी, हर्षल रघुवंशी, राजू रघुवंशी,आशीष रघुवंशी सभी महिला पदाधिकारी व वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।
दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के