◆शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मोतीतबेला में आयोजित कार्यशाला में, एडीश्नल कमिश्नर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छात्राओं को दिया सायबर सुरक्षा का ज्ञान।
दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।
उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत आज दिनांक 05.02.25 को अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रियंका डुडवे, सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री सोनू डाबर व टीम के साथ शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मोतीतबेला इंदौर में पहुंचकर सायबर कार्यशाला के माध्यम से करीब 250 छात्राओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी देते हुए, , साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 704912445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है के संबंध में समझाया।
एडीश्नल सीपी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी छात्राओं से कहा कि, वर्चुअल वर्ल्ड के इन साइबर अपराधियों के सबसे ज्यादा सॉफ्ट टारगेट्स- टीनएजर्स बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ही होते हैं। ये अपराधी डिजिटल कामों के साथ ही सोशल मीडिया वाली लाइफ की हर गतिविधियों- फोटो/वीडियो, निजी जानकारियों सब पर नजर रखते है, और थोड़ी सी भी चूक होने पर महिलाओं को साइबर स्टॉकिंग, बुलिंग, ऑनलाइन टॉर्चर आदि तरीकों से परेशान करते है।
अतः साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ सोशल मीडिया और ऑनलाइन फाइनेंशियल काम करें तथा अपने निजी फोटो/वीडियो साझा करने में सतर्कता बरतें और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से कभी शेयर नहीं करें ।
डीसीपी क्राइम श्री राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा भी सभी को सायबर सुरक्षा पर जरूरी टिप्स देते हुए, उन्होंने सायबर जागरूकता के लिए बनाये गए गाने के माध्यम से हमेशा जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान पुलिस टीम ने सेफ इंटरनेट व सेफ ब्राउजिंग पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की, जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्रओं को पुलिस टीम ने पुरस्कृत कर उनका सम्मान भी किया गया।