क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की लगातार 02 कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपीगण गिरफ्तार ।

• दैनिक आगाज इंडिया 28 अप्रैल 2025 इन्दौर, • दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर एवं अन्य (कुल मशरूका कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपए) जप्त ।

आरोपीगण ने पूछताछ में सस्ते दामों पर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला।

• आदतन आरोपी नशा बेचने एवं करने के है आदि ।

पहली कार्यवाही : –
घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते राजकुमार सब्जी मंडी, साईं मंदिर के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). मितेश मेहरा उर्फ बंटी होना बताया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह 10वी तक पढ़ा है, एवं आदतन आरोपी विरुद्ध एक अपराध Ndps एक्ट का पहले से पंजीबद्ध है और नशा करने का आदि है और ऑटो रिक्शा चलने के साथ–साथ नशे की लत पूरी करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 21.68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” एवं 01 मोबाइल जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 79/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

आरोपी का नाम : (1). मितेश मेहरा उर्फ बंटी उम्र 38 वर्ष निवासी गंगा नगर चंदन नगर इंदौर
(10 वी तक पढ़ा लिखा है और ऑटो रिक्शा चलता है।)
जब्त माल का विवरण : – 21.68 ग्राम “ब्राउन शुगर” एवं 01 मोबाइल ।

दुसरी कार्यवाही : –

घटना का विवरण :- संदिग्ध की तलाश करते क्राइम ब्रांच की टीम पत्थर गोदाम पुलिस फायर स्टेशन के पास पहुंची जहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और नाम,पता पूछने पर अपना नाम (2). राकेश पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी राजनगर,चंदन नगर इंदौर का होना बताया। संदिग्ध की तलाशी लेते उसके कब्जे से लगभग 12.41 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर , आरोपी से पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि वह 5वी तक पढ़ा है पालतू पशु खरीदी–बिक्री पूर्व में करना बताया साथ ही ड्रग्स सेवन करने का आदि होकर, स्वयं के नशे एवं जल्दी रुपयों की व्यवस्था हेतु अवैध मादक पदार्थ लोगो को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला जिसकी जांच की जा रही है।

आरोपी का नाम : (1). राकेश पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी राजनगर,चंदन नगर इंदौर l
(5वी तक पढ़ा है पालतू पशु खरीदी–बिक्री पूर्व में करना बताया ।)

जब्त माल का विवरण : – 12.41 ग्राम “ब्राउन शुगर” एवं 120 रु नगदी जप्त ।

शेयर करे

Recent News

बड़ी खबर
दैनिक आगाज़ इंडिया

भीषण गर्मी से बचने के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा कलेक्टर  के निर्देश पर नेट बांध ने से श्रद्धालुओं को मिली राहत 

ओंकारेश्वर (ललित दुबे ) दैनिक आगाज इंडिया 28 अप्रैल 2025, झूला पुल पर धूप से बचने के लिए नेट लगाने  का कार्य श्री जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन पर किया जा रहा   श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता  के निर्देश पर ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को मध्य

Read More »

बाबा साहब अंबेडकर का कांग्रेस ने किया सदैव तिरस्कार,भाजपा ने सदैव किया है सम्मान।

बाबा साहब के व्यक्तित्त्व और कृतित्व पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विस्तार से डालेंगे प्रकाश इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश वर्मा, कार्यक्रम संयोजक घनश्याम शेर ने बताया कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत 29 अप्रैल को

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर में ‘जल मंदिर’ योजना लागू करने की मांग — निमाड़ महासंघ ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपा ज्ञापन

दैनिक आगाज इंडिया 28 अप्रैल 2025 इंदौर। स्वच्छता में लगातार देश में नंबर वन स्थान पाने वाले इंदौर को अब स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाने के लिए निमाड़ महासंघ विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव कृष्णकांत रोकड़े की अगवाई में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

महापौर मेगा रोजगार मेला 9 मई को इंदौर में आयोजित होगा

10,000 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर दैनिक आगाज इंडिया 28 अप्रैल 2025 इंदौर, युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए इंदौर में आगामी 9 मई 2025 को महापौर मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

स्वच्छता सीखने और देखने आया हरियाणा के रेवाड़ी का दल

सफाई हमारे स्वभाव में होना चाहिए, जो इंदौर में है — विधायक श्री यादव दैनिक आगाज इंडिया 28 अप्रैल 2025 इंदौर, हरियाणा के रेवाड़ी से विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल इंदौर के सफाई देखने और इंदौर से सफाई सीखने के लिए आया, आए प्रतिनिधिमंडल द्वारा निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इवेंट मैनेजमेंट और आने वाला समय’ विषय पर शिक्षाविदों और इवेंट मैनेजर्स की परिचर्चा

‘दैनिक आगाज इंडिया 28 अप्रैल 2025 इंदौर। एकेडमी ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट के शुभारम्भ के अवसर पर इंदौर के गणमान्य शिक्षाविदों और अग्रणी इवेंट मैनेजर्स के बीच इवेंट मैनेजर्स के बढ़ते हुए महत्त्व और आने वाले समय मे इवेंट मैनेजमेंट के महत्त्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे सुप्रसिद्ध फ़िल्म पटकथा

Read More »