• दैनिक आगाज इंडिया 28 अप्रैल 2025 इन्दौर, • दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर एवं अन्य (कुल मशरूका कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपए) जप्त ।
• आरोपीगण ने पूछताछ में सस्ते दामों पर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला।
• आदतन आरोपी नशा बेचने एवं करने के है आदि ।
पहली कार्यवाही : –
घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते राजकुमार सब्जी मंडी, साईं मंदिर के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). मितेश मेहरा उर्फ बंटी होना बताया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह 10वी तक पढ़ा है, एवं आदतन आरोपी विरुद्ध एक अपराध Ndps एक्ट का पहले से पंजीबद्ध है और नशा करने का आदि है और ऑटो रिक्शा चलने के साथ–साथ नशे की लत पूरी करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 21.68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” एवं 01 मोबाइल जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 79/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
आरोपी का नाम : (1). मितेश मेहरा उर्फ बंटी उम्र 38 वर्ष निवासी गंगा नगर चंदन नगर इंदौर
(10 वी तक पढ़ा लिखा है और ऑटो रिक्शा चलता है।)
जब्त माल का विवरण : – 21.68 ग्राम “ब्राउन शुगर” एवं 01 मोबाइल ।
दुसरी कार्यवाही : –
घटना का विवरण :- संदिग्ध की तलाश करते क्राइम ब्रांच की टीम पत्थर गोदाम पुलिस फायर स्टेशन के पास पहुंची जहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और नाम,पता पूछने पर अपना नाम (2). राकेश पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी राजनगर,चंदन नगर इंदौर का होना बताया। संदिग्ध की तलाशी लेते उसके कब्जे से लगभग 12.41 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर , आरोपी से पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि वह 5वी तक पढ़ा है पालतू पशु खरीदी–बिक्री पूर्व में करना बताया साथ ही ड्रग्स सेवन करने का आदि होकर, स्वयं के नशे एवं जल्दी रुपयों की व्यवस्था हेतु अवैध मादक पदार्थ लोगो को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला जिसकी जांच की जा रही है।
आरोपी का नाम : (1). राकेश पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी राजनगर,चंदन नगर इंदौर l
(5वी तक पढ़ा है पालतू पशु खरीदी–बिक्री पूर्व में करना बताया ।)
जब्त माल का विवरण : – 12.41 ग्राम “ब्राउन शुगर” एवं 120 रु नगदी जप्त ।

