इंदौर-प्रयागराज के मध्य वन वे स्पेशल ट्रेन
दैनिक आगाज इंडिया 25 dec 2024 इंदौर, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रतलाम मंडल के इंदौर से प्रयागराज के लिए एक फेरा वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09333 इंदौर प्रयागराज स्पेशल 26 दिसम्बर, 2024 गुरूवार को इंदौर से 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(22.35/22.37), उज्जैन(23.10/23.30), शुजालपुर(01.20/01.22, शुक्रवार)…