कान्ह नदी में औद्योगिक प्रदूषण को लेकर निगम की सख्त कार्यवाही ।

झोन 18 मैं 3 फैक्ट्री पर चालानी कार्रवाई कर वसूल 70 हजार

दैनिक आगाज इंडिया 8 फरवरी 2025 इंदौर ।निगमायुक्त शिवम् वर्मा के निर्देश पर कान्ह नदी में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। निगमायुक्त शिवम् वर्मा एवं अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देशानुसार जोन-18 की टीम ने पालदा एवं उद्योग नगर क्षेत्र में 03 औद्योगिक इकाइयों द्वारा हानिकारक केमिकल को सीवर लाइन में प्रवाहित करने पर चालानी कार्यवाही की।

इस दौरान कैंडी लेक न्यूट्रीशनिस्ट, सुप्रीम फूड प्रोडक्ट्स और ईश्वरी फूड प्रोडक्ट्स पर कुल ₹70,000 का चालान किया गया। इस कार्यवाही में झोनल अधिकारी निर्माता हिन्दोलिया, सीएसआई विनय मिश्रा, उपयंत्री अमित यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुमति निरस्त करने की कार्रवाई होगी

जिन औद्योगिक इकाइयों द्वारा चालान की राशि जमा नहीं की जाएगी, उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सूचित कर परमिशन निरस्त करने की अनुशंसा की जाएगी।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट के कारण कान्ह नदी में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए भविष्य में सांवेर रोड, भागीरथपुरा और कुम्हेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में भी निरीक्षण एवं कार्रवाई की जाएगी।

ईटीपी संचालन में लापरवाही पर सख्ती

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों को एफलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP) अनिवार्य रूप से स्थापित और संचालित करना होता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई फैक्ट्रियों में ईटीपी का संचालन नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »